दूसरे वीडियो में एक दूसरी महिला है, जिसके साथ मंत्री जी बहुत आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में संदीप कुमार महिला को कहते हैं कि आप दिन में मत आया करें और रात को 9 बजे बाद आया करें। मंत्री जी की बात सुनकर महिला सहमति जताती है। उल्लेखनीय है कि कैबिनेट का दर्जा मिलने के बाद महिला बाल कल्याण मंत्री संदीप कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं महिलाओं की काफी इज्जत करता हूं और सुबह घर से निकलने के पूर्व अपनी पत्नी के पैर छूता हूं। तब उनकी इस बात की काफी प्रशंसा हुई थी।
आम आदमी पार्टी जीरो टॉलरेंस पर काम करती है। सिसौदिया ने कहा कि किसी गलत आदमी को बर्दाश्त नहीं करेगी करप्शन, क्राइम को लेकर किसी चीज को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहें मनीष सिसौदिया हों या अरविंद केजरीवाल।