केजरीवाल ने मोदी को लिखी चिट्ठी, क्या लिखा...

शनिवार, 20 सितम्बर 2014 (11:12 IST)
नई दिल्ली। आजकल आम आदमी संयोजक अरविंद केजरीवाल के पास कोई खास काम नहीं है, तो लगे हाथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक खुला खत लिखा है।
 
मोदी को लिखे खुले पत्र में उन्होंने लव जिहाद, 'आप' के विधायक खरीदने के आरोप, बढ़ती महंगाई, हो रहे भ्रष्टाचार, चीन की घुसपैठ और पाकिस्तान की ओर से हो रहे सीजफायर उल्लंघन जैसे मुद्दों पर उनके चुप रहने पर निशाना साधा है।
 
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और वाराणसी सीट से मोदी को चुनौती देने वाले आप प्रमुख ने चीठ्ठी में प्रमुखता से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल उठाए हैं।
 
अरविन्द ने एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से कहा है कि कोयला मंत्री ने नौ निजी कंपनियों को 1500 रुपए प्रति टन के हिसाब से 25 साल के लिए सरकारी कोयला बेचने का अनुबंध किया है। उन्होंने इस आवंटन पर आपत्ति जताई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें