ताजमहल पर तकरार जारी, अब ओवैसी का संगीत सोम पर पलटवार

सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (12:44 IST)
नई दिल्ली। ताजमहल को लेकर चल रहे विवाद में अब आजम खान, फिर संगीत सोम के बाद अब एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े हैं।
 
संगीत सोम के बयान पर पलटवार करते ट्वीट करते हुए कहा कि लाल किले को भी गद्दारों ने बनाया था, क्या पीएम मोदी लालकिले से तिरंगा फहराना बंद कर देंगे। क्या मोदी-योगी देशी-विदेशी सैलानियों को ताजमहल जाने से मना करेंगे। ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद हाउस भी गद्दारों के द्वारा ही बनाया गया था, क्या पीएम मोदी वहां पर विदेशी मेहमानों को रिसीव करना बंद कर देंगे।

ALSO READ: संगीत सोम ने कहा- बाबर-अकबर की कलंक कथा को इतिहास से निकाल रही भाजपा
 
उल्लेखनीय है कि मेरठ की सरधना सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम ने कहा कि कुछ लोगों को बहुत दर्द हुआ जब ताजमहल का नाम देश के ऐतिहासिक स्थलों में से निकाल दिया गया। सोम ने कहा कि ये कैसा इतिहास, किस काम का इतिहास जिस में अपने पिता को ही कैद कर डाला था। इन लोगों ने हिंदुस्तान में हिन्दुओं का सर्वनाश किया था। संगीत सोम बोले कि अब भाजपा सरकार देश के इतिहास से बाबर, अकबर और औरंगजेब की कलंक कथा को इतिहास से निकालने का काम कर रही है।
 
 
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यटन गंतव्यों की बुकलेट जारी की थी जिसमें ताजमहल को शुमार नहीं किया गया जबकि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखधाम मंदिर को जगह दी गई है। इसके बाद से ही इस मसले पर विवाद जारी है।
 
इस बुकलेट के जारी होने के बाद सपा नेता आजम खान ने कहा था, 'यह अच्छी पहल है कि बुकलेट से ताजमहल गायब है। कुतुब मीनार, लाल किला, संसद भवन ये सब गुलामी की निशानियां हैं।' आजम खान ने कहा है कि अगर यूपी सरकार ताजमहल को तुड़वाने की पहल करती है, तो वह इसको अपना समर्थन देंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी