नई दिल्ली। कर्नाटक हाईकोर्ट के हिजाब पर फैसले को लेकर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट का निर्णय धर्म, संस्कृति, अभिव्यक्ति और कला की स्वतंत्रता जैसे मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है।
ओवैसी ने कहा कि अदालत के इस निर्णय से मुस्लिम महिलाओं पर नकारात्मक असर पड़ेगा। उन्हें निशाना बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अनुच्छेद 15 का भी उल्लंघन है।
मुस्लिम नेता ओवैसी ने कहा कि आधुनिकता का अर्थ धार्मिक परंपराओं को छोड़ना नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर हिजाब पहनने में दिक्कत क्या है? उन्होंने याचिकर्ताओं से कहा कि उन्हें कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक हाईकोर्ट ने कॉलेज में हिजाब पहनने संबंधी मुस्लिम लड़कियों की याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि हिजाब इस्लाम की अनिवार्य प्रथा नहीं है।