All party meeting : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को सर्वदलीय बैठक में कहा कि लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को आतंकवादी संगठन घोषित करवाने के लिए अंतरराष्ट्रीय अभियान चलाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) की संदिग्ध सूची (ग्रे लिस्ट) में शामिल कराने के लिए भी कोशिश की जानी चाहिए। ओवैसी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई हो और साथ ही कश्मीरियों को सहारा दे।
हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ने कहा, आज की सर्वदलीय बैठक में मैंने ऑपरेशन सिंदूर चलाने के लिए हमारे सशस्त्र बलों और भारत सरकार की सराहना की। मैंने यह भी कहा कि हमें टीआरएफ के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय अभियान चलाना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इसे आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करना चाहिए।
उनका कहना था कि अमेरिका से भी आग्रह किया जाना चाहिए कि वह अपने यहां टीआरएफ को विदेशी आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करे। ओवैसी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई हो और साथ ही कश्मीरियों को सहारा दे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की गोलाबारी में कश्मीर के जो लोग मारे गए हैं उनको पूरी सहायता दी जाए और आतंकवाद का पीड़ित माना जाए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour