जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर चुटकी लेते हुए देश के पूर्व रेल मंत्रियों पर भी टिप्पणी कर दी। अशोक गहलोत ने कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए उनके बयान पर नाराजगी जताई।
अशोक गहलोत ने एक आधिकारिक बयान में प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे दुख है कि आज आपने मेरी मौजूदगी में वर्ष 2014 से पूर्व के रेल मंत्रियों लाल बहादुर शास्त्री, जगजीवन राम, सरदार स्वर्ण सिंह, गुलजारी लाल नंदा, के हनुमान थईया, ललित नारायण मिश्र, कमलापति त्रिपाठी, मधु दंडवते, पीसी सेठी, एमबीए गनी खान चौधरी, मोहसिना किदवई, माधवराव सिंधिया, जॉर्ज फर्नांडिस, जनेश्वर मिश्र, सीके जाफर शरीफ, रामविलास पासवान, नीतीश कुमार, राम नायक, ममता बनर्जी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित सभी के कार्यकाल के फैसलों को भ्रष्टाचार एवं राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित बताया। ये बेहद दुर्भाग्यूर्ण है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने मोदी से कहा कि आज आपका भाषण पूरी तरह 2023-24 के विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों को देखते हुए दिया गया है। यह भाजपा के चुनावी एजेंडे के रूप में था। ऐसी टिप्पणियां प्रदेशवासियों एवं देशवासियों के गले नहीं उतरेंगी।