गहलोत बोले, आज दूसरों के घर तो कल आपके यहां भी चलेगा बुलडोजर
गुरुवार, 16 जून 2022 (08:26 IST)
नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुलडोजर की कार्रवाई सवाल उठाते हुए कहा कि आज दूसरों के घर बुलडोजर चला है कल यह आपके यहां भी होगा।
गहलोत ने कहा कि यह इंतज़ार मत करो कि दूसरे के ऊपर बुलडोजर चल गया तो आप खुश हो रहे हो, वह बुलडोजर कभी आपके घर पर भी आ सकता है। अगर बुलडोजर चलना सही है तो उसका स्वागत करो। अगर अन्याय है तो आज उसके यहां हुआ है तो कल आपके यहां होगा।
उन्होंने कहा कि कानून का राज कैसे रहेगा? अगर नहीं रहेगा तो हर व्यक्ति को कभी न कभी तकलीफ आएगी। कानून और संविधान से देश चलता है। कानून और संविधान का राज कमजोर होगा तो भुगतना कभी न कभी सबको पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि जमीयत उलमा-ए-हिंद की याचिका पर सुप्रीम कोट आज उत्तर प्रदेश में हिंसा के आरोपियों की संपत्तियों पर बुलडोजर से ढहाए जाने के सरकार के फैसले के खिलाफ सुनवाई करेगा।