राष्ट्रीय नेता संपर्क में रहे : जब अशोक सिंघल बीमार थे, तब गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी महासचिव (संगठन) रामलाल के अलावा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल पूछा था। विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंघल, महासचिव चंपत राय और अन्य नेता भी पूरे समय मेदांता में अशोक सिंघल के पास रहे।