खुलासा : वाजपेयी ने गुजरात दंगे को बताया था गलती

शुक्रवार, 3 जुलाई 2015 (08:03 IST)
नई दिल्ली। पूर्व रॉ प्रमुख एएस दुलाट ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2002 के गुजरात दंगे को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी और इसे एक गलती करार दिया था। दुलाट ने कहा कि यह बात वाजपेयी के साथ एक बैठक के समय की है।
 
 
दुलाट ने एक साक्षात्कार में वाजपेयी के साथ अपनी आखिरी बैठक का जिक्र किया। उनके मुताबिक उस बैठक में वाजपेयी ने गुजरात दंगों के संदर्भ में कहा कि ‘वो हमारे से गलती हुई है।
 
दुलाट साल 2000 तक रॉ के प्रमुख रहे और बाद में वाजपेयी के समय प्रधानमंत्री कार्यालय में कश्मीर मुद्दे पर विशेष सलाहकार थे।
 
इस साक्षात्कार में उन्होंने कश्मीर से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत की। दुलाट के अनुसार मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद 1989 में आतंकवादियों के निशाने पर नहीं थी, बल्कि अब्दुल्ला की बेटी सफिया आतंकवादियों के निशाने पर थी।
अगले पन्ने पर... आंतकियों को छोड़ने के फैसले से खुश नहीं थे अब्दुल्ला...

दुलत ने कहा कि दिसंबर 1999 में जब इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी-814 को आतंकियों ने अगवा कर अपने पांच साथियों की रिहाई की मांग की तो जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला भड़क उठे।
 
यात्रियों को मुक्त कराने के बदले तीन खूंखार आतंकवादियों को छोड़ने का फैसला होने के बाद अब्दुल्ला एक बैठक में तत्कालीन रॉ प्रमुख एएस दुलाट पर चीख पड़े थे। वो किसी भी सूरत में आतंकियों को रिहा नहीं होने देना चाहते थे।
 
यहां तक कि वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा तक देने के लिए तैयार थे। हालांकि राज्यपाल ने उन्हें शांत कराया।

वेबदुनिया पर पढ़ें