अधिकारियों के मुताबिक जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है तो उन्हें पंजीकरण प्रक्रिया से गुजरना होगा। केरोसिन सब्सिडी के मामले में आधार प्राप्त करने या उसे हासिल करने करने के लिए पंजीकरण के लिए 30 सितंबर आखिरी तारीख है। अटल पेंशन योजना के लिये आधार हासिल करने की समय-सीमा 15 जून है। हालांकि आधार कार्ड जारी होने तक राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान-पत्र, फोटोयुक्त किसान पासबुक, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत जारी रोजगार कार्ड और राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी प्रमाणपत्र लाभ के लिए पहचान का साक्ष्य माना जाएगा।