दुश्मनों के छक्के छुड़ाएगा नाग, सफल परीक्षण

रविवार, 10 सितम्बर 2017 (00:19 IST)
नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने राजस्थान के रेगिस्तान में देश में ही विकसित तीसरी पीढ़ी की टैंकरोधी निर्देशित मिसाइल (एटीजीएम) ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया है। इस परीक्षण के साथ ही ‘नाग’ के विकास से जुड़े ट्रायल पूरे हो गए।
 
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि राजस्थान में कल दो अलग-अलग लक्ष्यों के खिलाफ डीआरडीओ ने ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल सात किलोमीटर तक किसी लक्ष्य को भेद सकती है ।
 
मंत्रालय ने कहा कि एटीजीएम ‘नाग’ मिसाइल ने अलग-अलग रेंजों और स्थितियों में दोनों लक्ष्यों को बहुत अधिक शुद्धता से सफलतापूर्वक भेद दिया और ऐसा ही सशस्त्र बल चाहते हैं। क्षेत्र में बदलते सुरक्षा परिदृश्य के लिहाज से भारत अपनी सैन्य क्षमताएं बढ़ाने की तैयारियों में जुटा है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कल के परीक्षण और जून में हुए ट्रायल से ‘नाग’ मिसाइल के विकास से जुड़े परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए गए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी