AAP leader Atishi targets BJP: आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी (Atishi) ने नई दिल्ली में गुरुवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से जारी हालिया समन चंडीगढ़ महापौर चुनाव मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा 'आप' के पक्ष में दिए गए फैसले का भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से 'बदला' लेने की कोशिश है।
7वीं बार समन जारी हुआ : आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि ईडी ने 7वीं बार समन जारी कर केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 (अब रद्द) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 26 फरवरी को अपने कार्यालय में तलब किया है। केजरीवाल ने अब तक ईडी की ओर से जारी सभी समन को 'गैर-कानूनी' करार देकर नजरअंदाज किया है।
आतिशी ने कहा कि यह समन चंडीगढ़ महापौर चुनाव के मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा लोकतंत्र को कायम रखने का बदला लेने की भाजपा की कोशिश है। यह चंडीगढ़ महापौर चुनाव में आप की जीत का बदला है। प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की पीठ ने मंगलवार को चंडीगढ़ महापौर चुनाव के नतीजे को पलट दिया। अदालत ने भाजपा उम्मीदवार की अप्रत्याशित जीत को रद्द करते हुए आप-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को नया महापौर घोषित किया।
ईडी ने खुद अदालत का रुख किया : आतिशी ने कहा कि समन को नजरअंदाज करने पर ईडी ने खुद अदालत का रुख किया था, लेकिन एजेंसी क्यों मामले में उसी अदालत के फैसले का इंतजार नहीं कर सकती। ईडी ने केजरीवाल द्वारा समन पर अमल नहीं किए जाने के बाद राउज एवेन्यू अदालत का रुख किया था। अदालत ने 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक को 16 मार्च को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है।