रेखा गुप्ता से पूछा सवाल : उन्होंने कहा कि मैं भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से पूछना चाहती हूं कि क्या वे होली पर दिल्ली की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का अपना वादा पूरा करेंगी या यह भी महिलाओं को 2,500 रुपए मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करने जैसा एक और जुमला साबित होगा।
भाजपा सरकार ने समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी : भाजपा सरकार ने दिल्ली में गरीब परिवारों की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान कराने के लिए महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी है और इस योजना के लिए 5,100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस योजना के लिए अभी पंजीकरण शुरू होना बाकी है। 'आप' ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने दिल्ली में महिलाओं के बैंक खातों में 2,500 रुपए जमा करने का अपना वादा भी पूरा नहीं किया है।(भाषा)