पिछले दो दिन से पैसे की कमी से जूझ रहे देशभर में लोग कई जगहों पर सुबह से ही लाइनों में खड़े दिखे। विभिन्न स्थानों पर मशीन बंद होने या जल्दी पैसे खत्म होने के कारण उन्हें भयंकर तकलीफ हुई। दक्षिण मुंबई, लागबाग, परेल, दादर, अंधेरी, घाटकोपर और मुलुंड में मशीन बंद होने या पैसे खत्म होने के कारण लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा।