आईएस से जुड़ी पुणे की लड़की, सीरिया भेजने की थी तैयारी

शुक्रवार, 18 दिसंबर 2015 (10:40 IST)
पुणे। विदेशों में मौजूद आईएसआईएस से जुड़े लोगों की ओर से पुणे की जिस 16 साल की मुस्लिम लड़की के दिमाग में कथित कट्टरपंथी सोच भरने की कोशिश की गई थी और जिसे सीरिया जाने के लिए उकसाया जा रहा था। लड़की से पुणे  आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने पूछताछ की।
 
एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक मेधावी छात्रा है।
 
अधिकारी ने बताया कि लड़की को एक ऐसे कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भेजा गया है जिससे उसके दिमाग में घर कर चुकी कट्टरपंथी सोच को खत्म किया जा सके।
 
उसके उसके व्यवहार में भी पिछले 4 महीनों में काफी बदलाव देखा गया। पहले वह जींस पहनती थी लेकिन अब बुर्का और हिजाब पहनने लगी थी।
 
एटीएस के सूत्रों के अनुसार वह जल्द ही देश छोड़कर आईएसआईएस ज्वॉइन करने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही एटीएस के हत्थे चढ़ गई। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें