विजय माल्या के निजी विमान की नीलामी टली

गुरुवार, 12 मई 2016 (07:56 IST)
मुंबई। सेवा कर विभाग ने संकट में चल रहे शराब व्यापारी विजय माल्या के निजी विमान की नीलामी 29-30 जून तक टाल दी है।
 
अधिकारी ने बताया कि केवल एक संभावित बोलीदाता ने इसमें रचि दिखाई जिस कारण नीलामी को टाल दिया गया। सेवा कर विभाग 535 करोड़ रुपए के बकाया की वसूली के लिए माल्या के निजी विमान की नीलामी करना चाहता है। पहले नीलामी 12-13 मई को होनी थी।
 
सेवा कर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 10 मई तक हमें विमान की बोली में भाग लेने के लिए नीदरलैंड सरकार से केवल एक ही पंजीकरण आग्रह मिला। हालांकि नियमों के तहत नीदरलैंड सरकार ने भी एक करोड़ रुपए की बयाना राशि जमा नहीं कराई।
 
उन्होंने कहा कि इस पर हमने बंबई उच्च न्यायालय को स्थिति की सूचना दी और अदालत ने विभाग को नीलामी के लिए तारीख के समायोजन की छूट दी है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें