एजेंसी की दलील के बाद सभी तीनों आरोपियों ने जमानत के आवेदन दाखिल किए जिन पर 21 दिसंबर को सुनवाई होगी। सीबीआई ने आवेदनों पर जवाब देने के लिए समय मांगा है। कार्यवाही के दौरान त्यागी के वकील ने अदालत में कहा कि इटली की शीर्ष अदालत ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में फिनमेकानिका के पूर्व पदाधिकारियों पर फिर से मुकदमे का आदेश दिया है, जो मौजूदा मामले में सीबीआई के रख को कमजोर बनाता है। हालांकि अदालत ने कहा कि 21 दिसंबर को सुनवाई की अगली तारीख पर वह मामले पर विचार करेगी।
अदालत ने 14 दिसंबर को त्यागी और 2 अन्य लोगों की सीबीआई रिमांड 3 दिन बढ़ा दी थी। सीबीआई ने कहा था कि यह बहुत गंभीर मामला है जिसमें व्यापक साजिश का खुलासा करने के लिए पूछताछ जरूरी है, क्योंकि देशहित से समझौता किया गया था।
त्यागी के वकील ने अदालत में कहा था कि वह देश के सम्मानित युद्ध नायक हैं और उच्चतम न्यायालय द्वारा पिंजरे में बंद तोता बताई गई सीबीआई उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। पहले त्यागी के वकील ने दावा किया था कि अगस्तावेस्टलैंड से वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला सामूहिक था और प्रधानमंत्री कार्यालय भी इसमें शामिल था।