नई दिल्ली। दिल्ली में ऑटो में यात्रा करने वाले मुसाफिरों को मंगलवार से ज्यादा किराया देना होगा, क्योंकि परिवहन विभाग के अधिकारियों ने भाड़े में 18.75 फीसदी की बढ़ोतरी को लागू करने के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी।
सोमवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, यात्रियों को अब पहले डेढ़ किलोमीटर के लिए 25 रुपए देने होंगे जो अब तक शुरू के दो किलोमीटर के लिए थे। इसके अलावा, प्रति किलोमीटर दर भी आठ रुपए से बढ़ाकर साढ़े नौ रुपए कर दी गई है। यह किराये में करीब 18.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।