अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी जा रही जमीन के सौदों पर जारी विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई 2 और जमीन के सौदों पर विवाद हो गया है। दोनों ही सौदों में मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के भतीजे दीप नारायण का नाम सामने आ रहा है। ट्रस्ट पर आरोप है कि उसने 20 लाख रुपए की जमीन 2.5 करोड़ रुपए में खरीदी।
राजधानी लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए आप नेता संजय सिंह ने बताया कि एक जमीन जो दीप नारायण ने 20 लाख रुपए में खरीदी, राम जन्मभूमि को ढाई करोड़ में बेची दी गई। वहीं मेयर के भतीजे ने एक जमीन जिसकी कीमत 27 लाख रुपए थी, राम मंदिर ट्रस्ट को एक करोड़ में बेची।