अयोध्या में राम मंदिर बने, लेकिन...

सोमवार, 27 फ़रवरी 2017 (11:59 IST)
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञानदास ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण तो हो लेकिन चुनाव में विकास ही मुख्य मुद्दा होना चाहिए।
हनुमत सदन में वोट डालने के बाद ज्ञानदास ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मंदिर निर्माण हो लेकिन खून के गारे से नहीं, भाई चारे के गारे से इसकी बुनियाद पड़नी चाहिए। मंदिर निर्माण तो उनका मुख्य उद्देश्य है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मंदिर निर्माण खून खराबे से हो।
 
उन्होंने कहा कि चुनाव में विकास ही मुख्य मुद्दा होना चाहिए क्योंकि विकास से देश-प्रदेश आगे बढ़ेगा। उनका कहना था कि अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्र विकास की दौड़ में काफी पीछे छूट गए हैं। यहां न तो कल कारखाने हैं और न ही रोजगार के अन्य साधन। यहां के युवा रोजी-रोटी की तलाश में बाहर जाने को मजबूर हैं। इसलिए चुनाव में तो विकास ही मुद्दा होना चाहिए और उन्होंने इसी मुद्दे पर मतदान किया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें