आयुष्मान भारत से जुड़ी बड़ी खबर, NHA ने आईटीसी ई-चौपाल के साथ MOU पर किए हस्ताक्षर

बुधवार, 15 जनवरी 2020 (18:08 IST)
नई दिल्ली। केंद्र की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्यान्वयन करने वाली प्रमुख एजेंसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने आईटीसी ई-चौपाल के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि किसानों को इस कार्यक्रम के तहत लाभ दिलाने में मदद की जा सके।
 
इस एमओयू पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए गए और इसके तहत आईटीसी 400 ग्राम स्वास्थ्य चैंपियन (वीएचसी) के जरिए प्रायोगिक आधार पर जागरूकता शिविर आयोजित करेगी। इसमें उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के 10 जिलों के 800 से अधिक गांवों को शामिल किया जाएगा। ये वीएचसी समूह बैठकों और घर-घर अभियानों के माध्यम से महिलाओं और किशोरों को कार्यक्रम के बारे में जागरूक करेंगे।
 
आईटीसी ई-चौपाल मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु सहित 10 राज्यों के 35,000 से अधिक गांवों में करीब 40 लाख किसानों का नेटवर्क है।
 
एनएचए के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. प्रवीण गेदाम और आईटीसी में कॉर्पोरेट मामलों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल के राजपूत ने हस्ताक्षर किए। एनएचए द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी