इंस्टैंट नूडल्स को लेकर नोटिस मिला : पतंजलि

बुधवार, 25 नवंबर 2015 (09:17 IST)
नई दिल्ली। योग गुरु रामदेव प्रवर्तित एफएमसीजी उद्यम पतंजलि आयुर्वेद ने मंगलवार को कहा कि उसे खाद्य सुरक्षा नियामक (एफएसएसएआई) से नोटिस मिला है। खाद्य सुरक्षा नियामक ने पतंजलि पर बिना अनुमति के इंस्टैंड नूडल्स लांच करने का आरोप लगाया था।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने यहां बताया,  'हमें एफएसएसएआई से नोटिस मिला है और हम इसका जवाब देंगे। प्रवक्ताने इस बारे में और जानकारी देने से मना किया।


कंपनी के एक प्रवक्ता ने यहां बताया,  'हमें एफएसएसएआई से नोटिस मिला है और हम इसका जवाब देंगे। प्रवक्ताने इस बारे में और जानकारी देने से मना किया।
 
पिछले सप्ताह भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई)  ने कहा था कि पतंजलि के पास लांच किए गए इंस्टैंट नूडल्स के लिए मंजूरी नहीं है, लेकिन कंपनी  ने इससे पूरी तरह से इनकार किया था।
(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें