14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला कर दिया था, जिसमें करीब 40 से अधिक भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इसी के जवाब में भारत ने 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जैश की कमर तोड़ दी थी।
पूर्व वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कि हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो संतुष्टि होती है। हमने बहुत से सबक सीखे और बालाकोट ऑपरेशन के बाद कई चीजें लागू हुईं। उन्होंने कहा कि हमने जिस तरह से ऑपरेशन किया वह एक मिसाल बन गया है। धनोआ ने कहा कि पाकिस्तान को अंदाजा भी नहीं होगा कि हम उसके यहां घुसकर आतंकी ट्रेनिंग कैंपों को नेस्तनाबूद कर देंगे।