2200 Attacks on minorities in Bangladesh: बांग्लादेश अल्पसंख्यकों पर हमले की खबरों से लगातार इंकार करता रहा है। भारत सरकार के एक बयान के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के झूठ की पोल खुल गई है। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि बांग्लादेश में इस साल 8 दिसंबर तक हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के कुल 2200 मामले सामने आए हैं। भारत को उम्मीद है कि ढाका उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।
मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान से धार्मिक असहिष्णुता, सांप्रदायिक हिंसा, प्रणालीगत उत्पीड़न और अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों को रोकने के लिए कदम उठाने और उनकी सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि भारत उचित अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को उजागर करता रहता है। (एजेंसी/वेबदुनिया)