दिल्ली पुलिस ने इस मॉड्यलू का भंडाफोड़ करते हुए कहा कि ये लोग लंबे समय से बैंक अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर इसे अंजाम दे रहा था। बताया कि यह गैंग बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के डिटेल्स, फेसबुक और व्हाट्सअप के डेटा को 20 पैसे प्रति ग्राहक के हिसाब से बेचता था।
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में रहने वाली एक 80 साल की महिला के केस की जांच करते हुए पुलिस को यह अहम जानकारी मिली। महिला के क्रेडिट कार्ड से 1.46 लाख रुपए उड़ा लिए गए थे। इसी केस की जांच के दौरान पुलिस ने बैंक अकाउंट्स की जानकारी बेचने वाले मॉड्यूल का पर्दाफाश किया। पुलिस को यह भी पता चला कि इस मॉड्यूल में बैंक में कार्यरत और कॉल सेंटर्स से जानकारी निकलवाई जाती थी और फिर उसे बेच दिया जाता था।