बड़ी खबर! 19 प्रतिशत भारतीय अब भी बैंकिंग सुविधाओं से वंचित

मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (07:52 IST)
नई दिल्ली। एक रपट के अनुसार देश की 19 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या अब भी बैंकिंग सुविधाओं या वित्तीय समावेशन से वंचित है।
 
एसोचैम-ईवाई के एक संयुक्त अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला गया है। इसके अनुसार भारत का वित्तीय सेवा परिदृश्य बुनियादी ढांचे के लिहाज से काफी पीछे है और यह गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा है।
 
हालांकि इसमें यह भी कहा गया है कि सरकार व भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक मजबूत कदम उठाए हैं। इन प्रयासों में सहकारी व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की शुरुआत शामिल है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें