बंगाल की खाड़ी में नौसेना ने कौशल दिखाया

मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015 (09:35 IST)
आईएनएस शिवालिक से। भारतीय नौसेना ने सोमवार को नौसेना दिवस समारोह के तहत बंगाल की खाड़ी में अपने युद्ध पोतों, पनडुब्बियों और हेलीकॉप्टरों की क्षमता का कौशल दिखाया।
 
विशाखापत्तनम से पूर्वी नौसैन्य बेड़े के छह प्रमुख पोत और पश्चिमी बेड़े से आईएनएस बेतवा सोमवार को समारोह में भाग लेने चेन्नई पहुंचे। अधिकारियों ने कहा कि नौसैन्य पोत रणविजय शक्ति, बेतवा, कोरा, विभूति और निशंक तीन हजार कर्मियों के साथ चेन्नई बंदरगाह से करीब 50 समुद्री मील दूर बंगाल की खाड़ी में पहुंचे।
 
सोवियत मूल के मिसाइल विध्वंसक पोत आईएनएस रणविजय ने करीब तीन दशक तक नौसेना की सेवा की है। एक नौसैन्य अधिकारी ने कहा कि यह नौसेना के सबसे शक्तिशाली पोतों में से एक है जो लंबी दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल ब्रहमोस, पनडुब्बी रोधी टोरपीडो और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से लैस है।
 
रियल एडमिरल, फ्लैग आफीसर कमांडिंग (पूर्वी बेड़ा) विशाखापत्तनम, एसवी भोकारे ने कहा कि ‘फैमिलीज डे ऑफ चेन्नई’ की मेजबानी करना पूर्वी नौसैन्य कमान के लिए बड़ा सम्मान है और यह चेन्नई के लोगों के लिए है।
 
भोकारे ने कहा कि आईएनएस कोरा लडाकू जलपोत है जबकि आईएनएस विभूति और आईएनएस निशंक ‘सतह से सतह पर मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइल और गन से लैस मिसाइल नौकाएं हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिमी बेड़े के गाइडेड मिसाइल पोत आईएनएस बेतवा ने भी अभ्यास में भाग लिया। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें