क्या कहा आईसीआईसीआई बैंक ने : आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि हम आधिकारिक तौर पर पुष्टि करना चाहेंगे कि वीडियो में दिखाए गए नकदी बंडल आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रदान नहीं किए गए हैं। हमारे करेंसी चेस्ट द्वारा जारी किए गए नकदी बंडलों पर एक अलग रंग का आवरण होता है और वे सिकुड़े हुए नहीं होते हैं, जैसा कि वीडियो में देखा गया है।
क्या कहते हैं यूजर्स : इस वीडियो के बाद यूजर्स ने एक्स पर रोचक कमेंट किए हैं। किशन चौधरी ने लिखा- हम नगद में लेन देन नहीं करते हैं बाक़ी ये पैकिंग किसी के साथ धोखा नहीं बल्कि मूवी शूट करने वालों के लिए किया हुआ है। सौरभ शुक्ला ने लिखा- इतनी रकम होगी, तो देखा जाएगा।
एक अन्य ने लिखा- हर आदमी इन जैसा बेवक़ूफ़ नहीं है, अनपढ़ भी बैंक से पैसे गिन कर लाता है। संजय कुमार ने लिखा- चार मिनट के वीडियो में तीन मिनट तो इन लोगों ने पैकेट फाड़ने मे ही खर्च कर दिए। यह भी तो एक प्रकार का धोखा ही हुआ।