भगवद् गीता के प्रबंधन सिद्धांतों पर 'डीवीडी'

नई दिल्ली। ग्लोबल एकेडमी फॉर कॉर्पोरेट ट्रेनिंग (ग्लोबल एक्ट) ने गीता जयंती के अवसर पर सोमवार को भगवद् गीता में दर्शाए गए प्रबंधन के सिद्धांतों को प्रस्तुत करने के लिए एक 'डीवीडी' तैयार की है। 
 
इस 'डीवीडी' को सोमवार को पेश किए जाने के अवसर पर कहा गया कि प्रबंधन के बारे में भगवद् गीता में दिए गए महत्वपूर्ण सिद्धांत आज के युग में भी कंपनियों की उत्पादकता व कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं।
  
ग्लोबल एक्ट के संस्थापक विवेक बिंद्रा ने कहा, भगवद् गीता में दृष्टिकोण, नेतृत्व, प्रेरणा, कार्यदक्षता और योजना निर्माण जैसे प्रबंधन के अनेक आधुनिक सिद्धांतों की चर्चा की गई है और साथ ही इसमें प्रबंधन की समस्याओं के कारगर समाधान बताए गए हैं।
 
इस मौके पर दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एसएन ढींगरा, मारुति सुजुकी इंडिया के वोकेशनल स्कूल के प्रमुख एलके गुप्ता, इस्कान के अमोघ लीला दास तथा कंपनी जगत से जुड़े अनेक लोग उपस्थित थे। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें