Delhi Metro की बड़ी कामयाबी, निर्मित हो रही देसी सिग्नल टेक्नोलॉजी

बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (10:51 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने मंगलवार को कहा कि उसने सरकार की प्रमुख 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत मेट्रो ट्रेनों के लिए स्वदेश निर्मित सिग्नल प्रौद्योगिकी के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।
ALSO READ: मेट्रो शुरू होने से यात्रियों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, लेकिन यात्रा में लग रहा अधिक समय
डीएमआरसी ने कहा कि इसी के हिस्से के तौर पर आई-एटीएस (सिग्नल प्रणाली की उप प्रणाली) की मंगलवार को शुरुआत की।
उन्होंने एक बयान में कहा कि डीएमआरसी ने 15 सितंबर को 'अभियंता दिवस' के मौके पर स्वदेश निर्मित सीबीटीसी (संचार आधारित रेल नियंत्रण) आधारित मेट्रो रेल सिग्नल प्रौद्योगिकी के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी