इस जनमत संग्रह में जदयू और उसके सहयोगी दलों को 40 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान जताया गया है, जो पिछली बार के मुकाबले 9.8 प्रतिशत कम है। भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 42 प्रतिशत वोट मिलने की बात कही गई है।
बिहार भाजपा के प्रमुख सुशील कुमार मोदी ने कहा, 'हम पिछले 25 महीने से कठिन परिश्रम कर रहे हैं। जिस प्रकार की प्रतिक्रिया हमें मिल रही है, मैं कह सकता हूं कि यह लहर है जो सुनामी में बदल सकती है।