महागठबंधन में उथल पुथल की खबरों के बीच राजद एक्शन में नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि गठबंधन टूटने की सूरत में राजद की ओर से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा किया जा सकता है। मीडिया खबरों के अनुसार, तेजस्वी ने भी राजद नेताओं और विधायकों के साथ बैठक में कह दिया कि वह आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे।
बताया जा रहा है कि राजद, कांग्रेस, वाम दल के 114 विधायकों के साथ जीतन राम मांझी के 4 विधायकों को भी अपने पाले में करने कवायद की जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि जदयू के भी कई नाराज विधायक भी राजद के संपर्क में है। राजद में बहुमत के लिए 122 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता है।