यूपी के बिजनौर में तेज बहाव में फंसी बस, क्रेन से बचाई यात्रियों की जान

शनिवार, 22 जुलाई 2023 (12:42 IST)
Bijnor news : यूपी-उत्तराखंड बार्डर पर स्थित कोटावाली नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से पानी के तेज बहाव में नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही रोडवेज बस फंस गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से लोगों की जान बचाई।
 
हरिद्वार जा रही बस को क्रेन की सहायता से पानी में पलटने और बहने से रोका गया। भारी बरसात में इस नदी का जलस्तर बढ़ जाता है, इससे वाहन दूसरे रूट से निकाला जाता है।
 

#बिजनौर में कोटा वाली नदी के बीच तेज बहाव में फंसी नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही बस

नदी में बस फंसने के बाद बस में मौजूद सवारियों को जेसीबी के सहारे सकुशल बाहर निकाला गया.#Bijnor #bijnorviralvideo #bijnorbus #bus #kotariver #haridwar #bijnaur #viralvideo #ManipurVideo pic.twitter.com/lEetwrOuGQ

— Shailendra Singh (@Shailendra97S) July 22, 2023
इसके लिए चालकों को दस किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। इससे बचने के लिए चालक ने बस इसी रपटे के पानी में घुसा दी और कुछ दूर जाकर बस बंद हो गई। क्रेन की मदद से यात्रियों को एक एक कर बस से निकाला जा रहा है।
 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक की लापरवाही की वजह से ही यह हादसा हुआ। नदी के तेज बहाव में रपटे के बीच जाकर बस दलदल में फंस गई। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी