नई दिल्ली। भारत और जापान की नौसेनाएं उत्तर अरब सागर में 3 दिवसीय सैन्य अभ्यास करेंगी। यह सैन्य अभ्यास शनिवार से शुरू होगा।
अधिकारियों ने बताया कि भारत और जापान ने दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच साजोसामान सहयोग को लेकर 9 सितंबर को एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। उक्त समझौते के बाद यह दोनों देशों के बीच होने वाला पहला सैन्य अभ्यास होगा।
जिमेक्स JIMEX की शुरुआत जनवरी 2012 में हुई थी। पिछली बार यह नौसैनिक अभ्यास अक्टूबर 2018 में विशाखापत्तनम में हुआ था।
भारत और जापान के बीच नौसैनिक सहयोग लगातार बढ़ रहा है। JIMEX 2020 में दोनों ही देश की नेवी उच्च स्तर के जॉइंट ऑपरेशनल कौशल का मुजाहरा करेंगे। इस दौरान हथियारों से फायरिंग, क्रॉस डेक हेलिकॉप्टर ऑपरेशन, ऐंटी-सबमरीन और एयर वारफेयर ड्रिल्स होंगे।
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 3 दिनों तक चलने वाले इस संयुक्त नौसैनिक अभ्यास में दोनों देशों की तरफ से हिस्सा लेने वाले नौसैनिक एक दूसरे के संपर्क में नहीं आएंगे।