बिल गेट्स ने स्मृति ईरानी से सीखा खिचड़ी पकाना, वायरल हुआ वीडियो

शुक्रवार, 3 मार्च 2023 (16:10 IST)
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और दुनिया के चौथे नंबर के सबसे अमीर बिल गेट्स ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से खिचड़ी पकाना सीखा। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार कराया।
 
स्मृति ईरानी ने ट्‍विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे तड़का लगाती दिखाई दे रही है। इसमें वे स्मृति ईरानी से श्रीअन्न खिचड़ी पकाने की विधि भी सीखते और तड़का लगाते दिखाई दे रहे हैं।
 
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘पोषण के माध्यम से सशक्तिकरण: नए भारत की महिलाओं का जश्न’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने पोषण 2.0 योजना के तहत काम करने वाले प्रशासकों से भी मुलाकात की, जो देश में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही हैं।
 
स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा कि पोषण, जन धन, आयुष्मान भारत जैसी पहलों ने भारत में लाखों महिलाओं के जीवन को बदल दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, महिलाओं के नेतृत्व वाला विकास शासन संरचना के मूल में रहा है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी