Live :उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से तबाही, लाइव अपडेट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 5 अगस्त 2025 (21:14 IST)
उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार दोपहर करीब 1.45 बजे बादल फटने से भारी तबाही मच गई। प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। SDRF, NDRF, ITBP और आर्मी की टीमें बचाव और रेस्क्यू के काम में जुटी हैं। खीर गंगा नदी में पहाड़ों से बहकर आए मलबे से धराली का बाजार, मकान और होटल बह गए। घटना से जुड़ा पल-पल का अपडेट-


10:39 PM, 5th Aug
उत्तरकाशी आपदा के बाद कल सभी स्कूल बंद रहेंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों में भी छुट्टी रहेगी। प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है- "उत्तरकाशी जिले में मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए कल शासकीय, गैर शासकीय विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।" इसके अलावा उत्तराखण्ड में मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी को देखते हुए। राज्य के चंपावत, पौड़ी और उधमसिंह नगर में कक्षा 1 से 12वीं तक सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

09:43 PM, 5th Aug
उत्तरकाशी में भूस्खलन की घटना में सेना, ITBP, NDRF  और SDRF की टीमों ने 130 लोगों को बचाया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी