नई दिल्ली। नेपाल में चल रहे बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन (बिम्सटेक) सम्मेलन का आज दूसरा और आखिरी दिन है। नेताओं की मुलाकात के बाद आज शुक्रवार दोपहर में सम्मेलन खत्म होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल भी इस बैठक में हिस्सा लिया और तमाम नेताओं से मुलाकात की थी।
उल्लेखनीय है कि बिम्सटेक में सात देश-बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाइलैंड शामिल हैं। इससे पहले भारत के गोवा में बिस्मटेक सम्मेलन का आयोजन हुआ था।
बिम्सटेक बैटक के समापन के बाद प्रधानमंत्री मोदी पशुपतिनाथ धर्मशाला का उद्घाटन करेंगे। करीब 400 लोगों के ठहरने की व्यवस्था वाली ये धर्मशाला भारत-नेपाल मैत्री का प्रतीक है। 2014 में प्रधानमंत्री मोदी की पहली नेपाल यात्रा के दौरान इसके निर्माण में मदद का एलान किया गया था। भारत ने इस धर्मशाला को बनाने के लिए 25 करोड़ रुपए की मदद की है।
भारतीय समय के मुताबिक पीएम मोदी का आज का संभावित कार्यक्रम :
*सुबह 8.10 बजे से 9.25 बजे होटल सोलटी में थाइलैंड के पीएम के साथ मुलाकात।
*सुबह 9.45 बजे बिम्सटेक सदस्य देशों के नेताओं के साथ ग्रुप फोटोग्राफ का कार्यक्रम।
*सुबह 10.45 बजे काठमांडू डिक्लेरेशन पर हस्ताक्षर होंगे।
*दोपहर 2.45 बजे से 3.45 बजे तक नेपाल के पीएम केपी ओली के साथ द्विपक्षीय वार्ता।
*शाम 4.15 बजे पशुपतिनाथ धर्मशाला का उद्धघाटन और मंदिर में पूजा करेंगे, यहीं पीएम एक सभा को भी संबोधित करेंगे।