मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, क्या होगा बीजद का फैसला...

रविवार, 18 मार्च 2018 (08:50 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा की सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल तेदेपा द्वारा नरेंद्र मोदी नीत केंद्रीय सरकार के खिलाफ लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन देने पर अभी तक कोई फैसला नहीं कर पाई है। बीजद के लोकसभा में 20 और राज्यसभा में आठ सांसद हैं।
 
पार्टी के प्रवक्ता और राज्य सभा सदस्य पीके देब ने बताया, 'पार्टी ने इस मामले (अविश्वास प्रस्ताव) पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। अभी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राज्य के दौरे पर आए हुए हैं। राष्ट्रपति का दौरा खत्म हो जाने के बाद मुख्यमंत्री (नवीन पटनायक) फैसला लेंगे।' 
 
बीजद के पुरी से सांसद पिनाकी मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में क्षेत्रीय पार्टियां मुख्य भूमिका निभाएंगी।
 
इस बीच, केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने भरोसा जताया है कि तेदेपा द्वारा लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव से केंद्र सरकार को कोई खतरा नहीं है।
 
ओराम ने कहा, 'हमारी सरकार पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ेगा। तीसरे मोर्चे के सिद्धांत के विफल होने के साथ ही अविश्वास प्रस्ताव से राजग सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।' (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी