उनके इस ट्वीट को जेटली पर सीधे हमले के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि मंत्रियों में केवल वही विदेश यात्रा पर हैं और मीडिया में उनकी तस्वीरें कोट टाई वाली पोशाक में आईं हैं। भाजपा मुख्यालय में पार्टी के दो महासचिवों ने डॉ. स्वामी के बयानों को अनुचित माना और कहा कि नेतृत्व द्वारा उनके बयानों को देखने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया व्यक्त की जाएगी।