BJP attacks Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग (Election Commission) पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टिप्पणी की आलोचना करते हुए इसे 'नेशनल हेराल्ड' मामले से ध्यान भटकाने का प्रयास करार दिया। भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में गांधी परिवार पर इस मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप भी लगाया।
राहुल ने पिछले रविवार को अमेरिका में एक कार्यक्रम में निर्वाचन आयोग पर समझौता कर लेने का आरोप लगाया था। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत के आंकड़ों का हवाला देते हुए निर्वाचन आयोग पर हमला किया था जिसे लेकर सत्तारूढ़ भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उन्हें 'देशद्रोही' बताया था।(भाषा)