भारतीय जनता पार्टी के दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने शून्यकाल में यह मामला उठाया और आरोप लगाया कि उनके संसदीय क्षेत्र में पुलिस नागरिकों के साथ अत्याचार कर रही है। पुलिस के जुल्म से युवा, महिलाएं और बच्चे त्रस्त हैं और पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार स्थानीय नागरिकों की नहीं सुन रही है। पुलिस बर्बरता से पेश आ रही है और लोगों को फर्जी आरोपों में फंसाकर जेलों में ठूंस रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस के भय के कारण दार्जिलिंग की सुंदर वादियों में भय और आक्रांत का माहौल है। दार्जिलिंग के 5 हजार से ज्यादा युवा जंगलों में छिपे हुए हैं। पुलिस उनको फर्जी मामलों में फंसाना चाहती है। उन्होंने 2 दिन पहले की एक घटना का जिक्र किया और कहा कि एक 80 साल के बुजुर्ग के साथ पुलिस बेरहमी से पेश आई और उसकी सरेआम पिटाई कर दी।