नई दिल्ली। भाजपा ने वर्ष 2024 के आम चुनावों के लिए कमर कस ली है। सांसदों की संख्या बढ़ाने में जुटी में भाजपा ने 144 कमजोर सीटों का चयन कर मोदी मैजिक कर सहारे जीतने का खास प्लान बनाया है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी रैलियां आयोजित की जाएगी। इन 144 लोकसभा सीट में से अधिकांश पर वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था।
पहले चरण में किया यह काम : भाजपा से जुड़े सुत्रों के अनुसार, पार्टी ने इन सीटों पर अपनी संभावना बढ़ाने के लिए क्लस्टर योजना तैयार की है। पहले चरण में कई केंद्रीय मंत्रियों को इन सीट पर दौरा करके भाजपा कार्यकर्ताओं और विभिन्न क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक करने के लिए कहा गया है। पिछले महीने, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने क्लस्टर योजना की प्रगति के आकलन के लिए विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की थी।
क्या है योजना का दूसरा चरण : अब योजना के दूसरे चरण के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इन 144 लोकसभा क्षेत्रों में दर्जनों रैलियां कराने की योजना है, ताकि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा की संभावना को उज्ज्वल बनाया जा सके।
इन 144 सीट में वे सीट भी हैं, जिनका प्रतिनिधित्व विपक्षी दलों के पास है। इनमें उत्तर प्रदेश की राय बरेली (सोनिया गांधी, कांग्रेस) और मैनपुरी (मुलायम सिंह यादव, सपा) सीट शामिल है। इसके अलावा महाराष्ट्र की बारामती (सुप्रिया सुले, राकांपा), पश्चिम बंगाल की यादवपुर (मिमी चक्रवर्ती, तृणमूल), तेलंगाना की महबूबनगर (श्रीनिवास रेड्डी, टीआरएस) और मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा (नकुल नाथ, कांग्रेस) सीट शामिल है।