तालाब में फंसे भाजपा के मंत्री तेमजेन, जो निकाल रहे थे वे भी हंसते हुए लोटपोट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 12 फ़रवरी 2024 (14:10 IST)
Photo : social media
नगालैंड के पर्यटन और​​ उच्च शिक्षा मंत्री तेमजिन इमना अलॉन्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में तेमजिन तालाब में फंसे नजर आ रहे हैं और वहां से बाहर निकलने की भरसक कोशिश करते रहे, आसपास लोगों को भी यह दृश्‍य देखकर हंसी आ गई।

दो लोग उन्हें बाहर निकालने के लिए मेहनत कर रहे हैं लेकिन तालाब की फिसलन भरी मिट्टी की वजह से वो निकल नहीं पा रहे। दरअसल,उनका वजन भी ज्‍यादा है।
यह वीडियो उन्‍होंने खुद अपने अकाउंट पर शेयर किया और बहुत मजेदार कैप्‍शन लिखा है— आज जेसीबी का टेस्‍ट था।

Aaj JCB ka Test tha !

Note: It's all about NCAP Rating, Gadi Kharidney Se Pehley NCAP Rating Jarur Dekhe.

Kyunki Yeh Aapke Jaan Ka Mamla Hain !! pic.twitter.com/DydgI92we2

— Temjen Imna Along (@AlongImna) February 10, 2024
क्‍या है पूरा माजरा : वीडियो में तेमजेन तालाब से निकलने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं पर वजन की वजह से निकल नहीं पा रहे। पीछे से उन्हें एक व्यक्ति धक्का देता और एक व्यक्ति हाथ पकड़ कर बाहर खींचने की कोशिश करता दिख रहा है। काफी मशक्कत के बाद तेमजेन तालाब किनारे आते हैं। फिर उन्हें कुर्सी पर बिठाया जाता है। तालाब में फंसे होने के दौरान वो कहते है— ‘मैं बहुत बड़ी मछली हूं। मुझे नहीं पता था कि तालाब इतना बड़ा होगा’।

पेट के बल लेटे हुए वो खुद को बाहर की ओर खिसकाते हैं और फिर कीचड़ से लथपथ किसी तरह बाहर निकलते हैं। इस पूरे वाकये के दौरान उनके साथ के लोग भी खूब मजे लेते दिख रहे हैं। हालांकि उनका मजाक यहीं नहीं रुका। आस-पास के लोगों ने इमना अलॉन्ग को तालाब से बाहर निकाला, जो स्पष्ट रूप से थके हुए थे, लेकिन उन्होंने उन लोगों के साथ हंसी मजाक किया और मोमेंट का आनंद लिया।

ट्विटर पर लिखा अनुभव : अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अपने फॉलोअर्स के लिए एक सलाह के साथ यह वीडियो साझा करते हुए, इम्ना अलॉन्ग ने लिखा, ‘यह सब एनसीएपी रेटिंग के बारे में है, गाड़ी खरीद से पहले एनसीएपी रेटिंग जरूर देखें। क्योंकि ये आपके जान का मामला है’ बता दें कि इम्ना अलॉन्ग के इस वीडियो को सोशल मीडिया में खूब देखा जा रहा है। कई लोग इसे शेयर कर रहे हैं और लाइक्‍स कमेंट्स दे रहे हैं।
Edited by Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी