लखनऊ। CAA और NCR को लेकर जारी विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर विवादित बयान दिया है।
सैनी ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी इस तरह का कानून बनाना चाहिए ताकि भारत में जो पीड़ित मुस्लिम हैं, उन्हें पाकिस्तान की नागरिकता मिल जाए।
उन्होंने कहा कि जो पाकिस्तान में पीड़ित हैं वे भारत आ जाएं और जो भारत में पीड़ित हैं वे पाकिस्तान चले जाए। सैनी ने कहा कि पीड़ितों की अदला-बदली कर लेनी चाहिए।