पिछले साल भी पूर्व केंद्रीय मंत्री और आईयूएमएल नेता ई अहमद के निधन के बावजूद बजट पेश किया गया था, वह संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को राष्ट्रपति द्वारा संबोधित किए जाने के दौरान गिर गए थे। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सदन की बैठक अगले दिन नहीं हुई थी।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वी के तिवारी ने बताया, 'उन्हें सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर आरएमएल अस्पताल लाया गया था। हमने करीब 30 मिनट तक उनकी धड़कन वापस लाने की कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।' सूत्रों ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।