भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की गरिमा बनाए रखने और लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए यह अध्यादेश आवश्यक है। उन्होंने कहा कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है और यहां जो भी होता है, उसका देश तथा पूरी दुनिया में असर होता है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री लोकतांत्रिक व्यवस्था से खिलवाड़ कर रहा है। क्या आप (दिल्ली सरकार) सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आड़ में गुंडागर्दी और अधिकारियों को डराने-धमकाने पर उतारू हो जाएंगे? लड़ने, झगड़ने और धरने देने का केजरीवाल का रवैया अभी तक नहीं बदला। केजरीवाल टकराव की राजनीति करते हैं।
सचदेवा ने आरोप लगाया कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के तुरंत बाद केजरीवाल सरकार ने उसके घोटालों और भ्रष्टाचार की जांच से जुड़ी फाइलें सतर्कता विभाग से छीननी शुरू कर दीं। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सचिवालय में सतर्कता अधिकारी के कमरे का ताला तोड़ा गया और आबकारी घोटाले, मुख्यमंत्री के आवास की मरम्मत और फीडबैक इकाई की जांच से जुड़ी फाइलों की फोटोकॉपी की गई।