सिंधु जल संधि स्थगित करने से साफ हो गया कि अब खून और पानी साथ नहीं बह सकते : पुष्कर सिंह धामी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (17:20 IST)
Chief Minister Pushkar Singh Dhami News : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि स्थगित करके यह साफ कर दिया है कि अब खून और पानी साथ नहीं बह सकते। यह निर्णायक फैसला आतंकवाद को पनाह देने और बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के मंसूबों को चकनाचूर कर देगा। मुख्यमंत्री ने यहां जारी एक बयान में कहा कि इसके अलावा पाकिस्तान के संबंध में भारत द्वारा लिए गए 'ऐतिहासिक और कठोर' निर्णयों से भी पड़ोसी देश को एक कड़ा संदेश गया है।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के तार सीमा पार पाकिस्तान से जुड़े होने के मद्देनजर कई कड़े फैसले लिए गए। धामी ने कहा कि भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित करके पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।
ALSO READ: बांडीपोरा में मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा का कमांडर अल्ताफ लाली ढेर, पहलगाम नरसंहार में शामिल होने का दावा
उन्होंने कहा, सिंधु जल संधि को स्थगित करके केंद्र सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। यह निर्णायक फैसला आतंकवाद को पनाह देने और बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के मंसूबों को चकनाचूर कर देगा। इसी तरह अटारी सीमा चौकी को बंद करने समेत अन्य फैसलों से भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश गया है।
ALSO READ: पहलगाम हमले के बाद कई राज्यों में कश्मीरी मुसलमानों को धमकी, क्या बोले उमर अब्दुल्ला
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये साहसिक कदम न केवल आतंकवाद के प्रति भारत की कतई बर्दाशत नहीं करने की नीति का प्रमाण हैं, बल्कि दुश्मनों को यह स्पष्ट संदेश भी देते हैं कि भारत हर आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी