उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने शनिवार को गुजरात रवाना होने के पहले टूजी स्पेक्ट्रम और आदर्श सोसाइटी घोटाला मामले में अदालत के फैसले के संदर्भ में भाजपा को झूठ बोलने वाली पार्टी बताते हुए एक ट्वीट में कहा था, 'अगर भाजपा को फिल्म की फ्रेंचाइजी मिल जाए तो उसका नाम 'लाई हार्ड' हो सकता है।
गांधी की झूठों की पार्टी वाली टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने जवाबी ट्वीट में कहा कि राहुल जी क्या आप केवल इस तरह के निचले स्तर की राजनीतिक बहस में ही सक्षम हैं। क्या आप चुनावों में सफलता के लिए ऐसी ही सस्ती टिप्पणियां करते रहेंगे। आप चाहे जो भी कर लें लेकिन 'सत्ता ना मिलेगी दोबारा' क्योंकि लोग कांग्रेस के भ्रष्ट चेहरे से वाकिफ हैं।'