सुब्रमण्यम स्वामी बोले, अमेरिका के खिलाफ मतदान कर भारत ने बड़ी भूल की

शनिवार, 23 दिसंबर 2017 (07:44 IST)
नई दिल्ली। यरुशलम को इसराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के अमेरिका के फैसले के विरूद्ध संयुक्त राष्ट्र महासभा में मतदान करने पर भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भारत सरकार की निंदा की और कहा कि ऐसा करके भारत ने बड़ी भूल की है।
 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यरुशलम को इसराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के फैसले के विरूद्ध संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक गुरुवार को प्रस्ताव लाया गया था, इस प्रस्ताव के पक्ष में 127 देशों के साथ भारत ने भी मतदान किया था।
 
स्वामी ने ट्वीट किया, 'अमेरिकी दूतावास के लिए स्थान के तौर पर पश्चिम यरुशलम को चुनने के अमेरिकी फैसले पर अमेरिका एवं इसराइल के पक्ष में मतदान नहीं कर भारत ने बड़ी भूल की है।' (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी