#WebViral सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, भाजपा कंडोम गिनने वाली पार्टी

बुधवार, 24 फ़रवरी 2016 (17:33 IST)
राजस्थान के एक बीजेपी विधायक द्वारा जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में मिलने वाले कचरे (शराब की बोतल, इस्तेमाल किए कंडोम) की संख्या बताने के बाद वे खुद उपहास का पात्र तो बने साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी का कारण भी बने गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बयान पर काफी नाराजगी जताते हुए उन्हें सफाई देने के लिए दिल्ली बुलाया है। आहूजा के इस बयान के बाद से ट्विटर पर #BJPCountsCondoms ट्रेंड करने लगा।
कई यूजर ने तो भाजपा का मजाक बनाते हुए कहा कि शायद पार्टी ने स्वच्छ भारत अभियान का मतलब इस्तेमाल किए कंडोम गिनना समझ लिया है। इसके अलावा भी इस मुद्दे पर एक ट्विटर यूजर मिस मालिनी ने एक फोटो शेयर किया है जिसमें लिखा है कि अबकी बार कंडोम गिनने वाली सरकार... 
 

The internet cracks up as BJP gets busy counting condoms #BJPCountsCondoms - https://t.co/RqrmxEFAwz

— MissMalini (@MissMalini) February 23, 2016


 
एक और यूजर ने ट्वीट किया है कि ताज्जुब है कि भाजपा में ऐसे लोग भी हैं जो 3000 कंडोम गिन सकते हैं।

I more surprised #BJP has people who can actually count to 3000. #BJPCountsCondoms

— SonaliRanade (@sonaliranade) February 23, 2016
 

कुल मिलाकर इस ट्रेन्ड पर 70 हजार से भी अधिक ट्वीट्स किए गए हैं। आहूजा ने कहा था कि जेएनयू में रोजाना 3000 बीयर की बोतलें, 2000 शराब की बोतलें, 10 हजार सिगरेट के टुकड़े, 4 हजार बीड़ी, 50 हजार हड्डियों के टुकड़े, 2 हजार चिप्स के पैकेट, 3 हजार उपयोग किए गए कंडोम और 500 गर्भपात के इंजेक्शन मिलते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें